वाराणसी में घूमने के लिए 10 ऐसे लोकप्रिय स्थल जहां से आप इस प्राचीन शहर की संस्कृति को बखूबी समझ पाएंगे।

वाराणसी की चकाचौंध में ऐसे बहुत सारे लोकप्रिय जगह हैं जहां पर इसकी संस्कृति को अनुभव किया जा सकता है और ऐसे जगह हर साल लाखों पर्यटक आने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। अगर आप इस शहर में आने की योजना बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम वाराणसी के 10 लोकप्रिय जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप इस जगह का लुफ्त उठा सकते हैं।

वाराणसी उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित एक लोकप्रिय शहर है जिसे काशी के रूप में भी जाना जाता है जहां इस शब्द की उत्पत्ति ‘कस’ से हुई है, जिसका अर्थ है ‘चमकना’। वाराणसी हिंदुओं के लिए एक बहुत ही पवित्र स्थल है जिसकी अपनी एक अलग दुनिया है और यहां की संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है। साथ ही दुनियाभर के लोगों के लिए यह एक आध्यात्मिक स्थल है, जहां पर भारत के कोने-कोने से और दुनिया भर से काफी ज्यादा पर्यटक आकर इसके संस्कृति का हिस्सा बनते हैं।

10 popular places to visit in Varanasi

Diana L. Eck कहते हैं कि, “मेरी पहली बौद्धिक चुनौती भारत के इस अविश्वसनीय शहर बनारस (जिसे वाराणसी भी कहा जाता है) और हिंदुओं के लिए इसके अर्थ को समझने की कोशिश करना था। भारत में रहने के पहले वर्ष मैं यहीं पर था और मैं कई बार वापस आ चुका हूँ। यह मेरे लिए एक तरह का घर है।”

वाराणसी वह नाम है जो अपने अंदर बहुत सारे रहस्यों, संस्कृति और इतिहास को समेटे हुए हैं। यह भारत के एक प्रचलित राज्य उत्तर प्रदेश का एक अभिन्न हिस्सा होने के साथ-साथ हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान भी है जहां दूसरे देशों से पर्यटक हर साल भारी मात्रा में यहां इसकी संस्कृति से रूबरू होने के लिए और इसे जानने के लिए आते हैं। जब पुराने शहरों की बात की जाती है तो वाराणसी भी उन नामों में शामिल है जो अपने इतिहास से भी प्राचीन है।

अमेरिका के एक प्रसिद्ध लेखक मार्क टवेन वाराणसी से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने एक वाक्य वाराणसी के ऊपर लिखा जो दुनियाभर में प्रचलित है और वह लिखते हैं-

“बनारस इतिहास से भी पुरातन है, परंपराओं से पुराना है, किंवदंतियों (लीजेन्ड्स) से भी प्राचीन है और जब इन सबको एकत्र कर दें, तो उस संग्रह से भी दोगुना प्राचीन है।”

यहां पर तरह-तरह के धर्मों के लोग एक साथ निवास करते हैं और इसके स्मारकों की बात करें तो यहां पर बहुत सारे ऐसे स्मारक हैं जो सैकड़ों से हजारों साल पुराने हैं। जहां राजा महाराजा काल के स्मारक आपको वाराणसी के प्रचलित स्थान गंगा घाट के किनारे मिल जाएंगे जो कि हिंदुओं का एक पवित्र स्थान है। साथ ही यहां 88 घाट मौजूद हैं, जहां का रहन-सहन दुनियाभर में मशहूर है। यहां के प्रसिद्ध स्थलों की बात करें तो यहां बहुत सारे प्रचलित स्थल हैं जिनमें से टॉप 10 इस प्रकार हैं –

अस्सी घाट

अस्सी घाट भी गंगा किनारे स्थित एक ऐसी अद्भुत और आध्यात्मिक जगह है जिसकी पवित्रता तीर्थ यात्रियों का मन मोह लेती है। यह घाट अपनी सुंदरता और साथ ही एक विशेष आरती के लिए मशहूर है।

दशाश्वमेध घाट

हिंदू धर्म के मुताबिक यह एक ऐसा स्थान है जहां पर भगवान ब्रह्मा के द्वारा 10 घोड़ों की बलि देकर दशा अश्वमेध यज्ञ आयोजित किया था। जिसके कारण इसका नाम दशाश्वमेध घाट पड़ा। यह गंगा किनारे बसा एक ऐसा आध्यात्मिक स्थल है जहांपर हर शाम को एक विशेष आरती देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं। इसके अलावा अगर आप नाव के द्वारा इस घाट की सुंदरता को देखेंगे तो आपको यह दृश्य काफी मनमोहक लगेगा।

Diana L. Eck कहते हैं कि, “शहर सच्चाई को प्रकाशित करता है और वास्तविकता को प्रकट करता है। यह दृष्टि के दायरे में नए चमत्कार नहीं लाता है लेकिन जो पहले से मौजूद है उसे देखने में सक्षम बनाता है। जहां यह शाश्वत प्रकाश पृथ्वी पर परस्पर प्रभाव डालता है, उसे काशी के नाम से जाना जाता है।”

सारनाथ

अगर आप वाराणसी में किसी ऐसे जगह की तलाश कर रहे हैं जहांपर आपको परम शांति की अनुभूति हो और शहर के शोर शराबे से दूर रहना चाहते हैं तो बौद्धों का यह एक पवित्र स्थान आपके लिए उच्चतम होगा, जहां पर बुद्ध ने अपनी साधना पूरी होने के बाद अपना पहला उपदेश दिया था। सारनाथ में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थान चौखंडी स्तूप, अशोक स्तंभ, थाई मंदिर, तिब्बती मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय के साथ-साथ बुद्ध पूर्णिमा उत्सव भी है।

वाराणसी फन सिटी

अगर आप इस शहर में शांति और आध्यात्मिक तत्वों के अलावा कुछ रोमांच करना चाहते हैं तो वाराणसी का फन सिटी आपके लिए सर्वोत्तम होगा क्योंकि यहां पर काफी रोमांचक चीजें होती हैं जैसे कि रोलर कोस्टर की सैर, शानदार झूले व स्विमिंग पूल के साथ-साथ भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद आपको यहां देखने को मिलेगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर

लोगों की आध्यात्मिक विरासत से परिपूर्ण यह मंदिर हिंदुओं के भगवान शिव को समर्पित है जिसे वाराणसी के सबसे पवित्र मंदिरों के साथ-साथ सबसे पुराने स्मारक के रूप में भी जाना जाता है।

मणिकर्णिका घाट

अगर आप जिंदगी के सत्य से रूबरू होना चाहते हैं तो गंगा किनारे बसा मणिकर्णिका घाट आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि यहां जिंदगी से मौत तक का सफर देखने को मिलता है। हिंदू धर्म के लोग इस जगह को पवित्र स्थल के रूप में मानते हैं जहां दाह संस्कार होना उनके लिए सौभाग्य की बात होती है।

ताहिर शाह कहते हैं कि, “ज्ञानोदय, और उसके पहले आने वाली मृत्यु, वाराणसी का प्राथमिक व्यवसाय है।”

रामनगर किला

तुलसी घाट के सामने स्थित रामनगर का यह किला दर्शाता है उस जमाने की याद को जब राजा बलवंत सिंह ने 1750 ईस्वी में इस किले का निर्माण मुगल शैली की वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए बनवाया था। यहां हर साल लाखों लोग इसकी सुंदरता को देखने और इसकी प्राचीनता को महसूस करने आते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि इस किले के आंचल में ऐसे कई संग्रहालय हैं जिसे देखकर आपका भी मन मनमोहित हो जाएगा। इन संग्रहालय में एक विशाल खगोलीय घड़ी, अमेरिकी कारों के दुर्लभ संग्रह, मध्यकालीन वेशभूषा और हाथी दांत वर्क जैसे कई दुर्लभ चीजें सहेज कर रखी गई है। इसके अलावा रामनगर का व्यंजन और तमाम लोक कार्यक्रम भी काफी ज्यादा मशहूर है जिनकी गूंज भारत में हर तरफ सुनाई देती है।

गंगा घाट

अगर सबसे लोकप्रिय स्थल की बात करें तो वाराणसी का गंगा घाट इसमें सबसे ऊपर आता है क्योंकि यहां पर 88 घाट है, जहांपर हर एक घाट की अपनी एक अलग मान्यता है और साथ ही यहां ऐसे भी स्मारक है जो सैकड़ों साल से भी अधिक पुराने हैं, जिनकी चर्चा बीते हुए इतिहास के पन्नों में नजर आती है। साथ ही यहां की संस्कृति और रहन सहन में भी इसकी झलक साफ देखने को मिलती है। इसके अलावा यहां की गलियां और रहन-सहन आपको अकेलेपन की अनुभूति नहीं होने देगा, जहां जगह जगह पर ऐसे ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जो आपको कहीं दूसरे जगह देखने को नही मिलेंगे।

ब्रैड पिट कहते हैं, “मैंने वाराणसी को बिल्कुल चौंका देने वाला पाया। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। शहर मानो ऐसा लगता है कि गंगा नदी में समाया हुआ है… यह वास्तव में असाधारण है!”

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा 1916 में स्थापित यह विश्वविद्यालय 11 किलोमीटर में फैला हुआ है जो एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय में से एक है जहां 30000 तक छात्र रहकर यहां शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इसके अलावा यहां विदेशों से भी छात्र पढ़ने के लिए आते हैं जहां सभी तरह की शिक्षा मुहैया की जाती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि यहां घूमने के लिए भी बहुत सारे स्थल हैं जहां काफी सारे पर्यटक हर साल आते हैं, जिसमे नया विश्वनाथ मंदिर भी शामिल है जो सैकड़ों साल पुराना माना जाता है और साथ ही यहां भारत कला भवन स्थित है जिसमें विभिन्न प्रकार की कला और कलाकृतियों का संग्रह रखा गया है।

तो यह लेख था वाराणसी के 10 प्रचलित स्थानों के बारे में जिसमें हमने आपको अस्सी घाट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, गंगा घाट, रामनगर किला, मणिकर्णिका घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी फन सिटी, अस्सी घाट, सारनाथ, दशाश्वमेध घाट इत्यादि 10 ऐसे लोकप्रिय स्थानों के बारे में बताया है, जहां जाकर आप इस शहर के सबसे यादगार लम्हे को संजो सकते हैं। साथ ही साथ विश्वनाथ गली, दुर्गा मंदिर, नेपाली मंदिर, बटुक भैरव मंदिर, ज्ञानवापी कुआं, भारत माता मंदिर, तिब्बती मंदिर, आलमगीर मस्जिद, शिवाला घाट, मनमंदिर घाट, भारत कला भवन संग्रहालय, चुनार का किला, चीनी मंदिर, सेंट मैरीस चर्च, वाराणसी फन सिटी, एक्वा वर्ल्ड, लखनिया दरी, राजदारी जलप्रपात, देवदरी जलप्रपात, मुक्खा जलप्रपात जैसे भी प्रचलित जगह वाराणसी में हैं जहां आप यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि वाराणसी में यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च महीने के बीच में है जहां आप इस शहर के सबसे मनमोहक मौसम के साथ-साथ इस आध्यात्मिक शहर का लुफ्त उठा सकेंगे और अक्टूबर से मार्च महीने के दौरान भी ऐसे बहुत सारे त्योहार मनाए जाते हैं जिसका हिस्सा आपको एक बार जरूर बनना चाहिए।

Leave a Comment

Chat on WhatsApp Call Us