वाराणसी में 6 ऐसे एडवेंचरस जगहें जहां जाकर आपका रोम रोम रोमांच से भर जायेगा।

अगर आपने इस आर्टिकल पर क्लिक किया है तो आप जरूर वाराणसी में आने की योजना बना रहे हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि वाराणसी में ऐसे कौन से एडवेंचर प्लेसेस हैं जिन्हें एक्सप्लोर करना चाहिए। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको वाराणसी के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको तरह-तरह के उत्साह से भर देने वाले एडवेंचर देखने को मिलेंगे, इसके साथ साथ अध्यात्म से लेकर लोगों के अलग मिजाज़ वाले लाइफस्टाइल का मिलाजुला मिश्रण भी आपको यहां देखने को मिलेगा।

6 adventurous places in Varanasi

रघु राय कहते हैं कि, “जो चीज मुझे हमेशा आकर्षित करती है वह यह है कि कैसे लोग हमेशा अपने समय के ताने-बाने में कदम रखते हैं। वाराणसी में प्रत्येक अनुष्ठान लगभग समृद्धि और समग्री का त्योहार है और अपनी संकरी गलियों वाले रास्ते और ऊपर की मंजिलों तक ले जाने वाली सीढि़यां लगी रहती हैं जो अपने आप में एक कहानी बयां करती हैं।”

गंगा नदी में सुबह और शाम में नाव की सवारी का आनंद

सबसे पहले नंबर पर हम बात करेंगे गंगा नदी की, जहां की आध्यात्मिक छटा और मनोरम दृश्य के साथ-साथ यहां का सुकून से भरा हुआ पल आपको रोमांचित कर देगा और यह रोमांच तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आप सुबह सुबह नाव की सवारी के जरिए गंगा घाट पर मौजूद अट्ठासी घाटों का आनंद लेंगे। सच बता रहा हूं मैंने भी इस रोमांच का आनंद लिया है और मैं बता नहीं सकता वह कितना अद्भुत पल था, जिसे बयां कर पाना लगभग नामुमकिन है। जब आप इस रोमांचित कर देने वाले एहसास को अपने आंखों से देखेंगे और महसूस करेंगे तो आपको भी यह अनुभव निश्चित रूप से होगा क्योंकि यहां का माहौल ऐसा है जहां का कल्चर अपने आपमें एक कहानी बयां करता है जो इस आनंद को और भी ज्यादा प्रभावशाली बना देता है।

सिर्फ भोर में ही नहीं बल्कि शाम को गंगा आरती के दौरान और उससे पहले भी यहां नाव की सवारी कराई जाती है और इस दौरान आपको दशाश्वमेध घाट से हरिश्चंद्र घाट तक का सफर कराया जाता है। जहां आपको ऐसे ऐसे मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे जिसमें तरह-तरह के रंग-बिरंगे लाइट और गंगा नदी पर तैरते हुए दियों की टोकरियां दिख जाएंगी जो रात के दृश्य को राशियों से सुसज्जित करके इसे और भी मनमोहक दृश्य प्रदान करती हैं।

ब्रैड पिट कहते हैं, “मैंने वाराणसी को बिल्कुल चौंका देने वाला पाया। मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। शहर मानो ऐसा लगता है कि गंगा नदी में समाया हुआ है… यह वास्तव में असाधारण है!”

इसके अलावा आपको अस्सी घाट के आसपास Speed boat, banana boat ride, bumpy ride, Jet sky, boat parasailing, paramotor जैसे भी अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान की जाती है जिसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना पड़ता है। सच बता रहा हूं इस शानदार सर्विस से आपका दिन बन जाएगा और आपका वाराणसी आने का मकसद भी जायर नहीं जाएगा।

Hot air balloon festival

इसके अलावा आप अगर अपने रोमांच को एक स्तर और ऊपर जाना चाहते हैं तो गंगा नदी पर साल भर में एक बार जनवरी के महीने में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जो 3 से 4 दिनों के लिए होता है। वाराणसी जैसे प्राचीन और आध्यात्मिक नगरी को आसमान से देखने के मौके से आपको जरा भी चूकना नहीं चाहिए क्योंकि इस दौरान गंगा तट से लगभग 10 हॉट एयर बैलून उड़ाए जाते हैं जो आपको वाराणसी के 6-7 किलोमीटर के दायरे में सैर कराते हैं जिसके पायलेट इटली, यूके, यूएस, पोलैंड और फिनलैंड देशों के लोग होते हैं और कसम से यह रोमांच आपको इतना ज्यादा रोमांचित करेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफलाइन टिकट लेना पड़ता है जिसकी कीमत ₹500 है।

गंगा नदी में पवित्र स्नान का आनंद लें

अगर आप वाराणसी में किसी ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं जहां आप स्विमिंग पूल का मजा उठा सके तो गंगा नदी से बेहतर और कोई जगह नहीं होगा जहां आपको स्विमिंग पूल जैसा ही एहसास प्राप्त होगा। यहां आपको स्नान का आनंद लेने में आध्यात्मिक सुख के साथ-साथ एक प्रकार के रोमांच का भी एहसास होगा जिसे लब्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है और यहां के वातावरण के साथ साथ आसपास के लोगों की दिनचर्या का एहसास आपको अपनापन सा एहसास कराएगा।

रिचा चड्डा कहती हैं कि, “यह एक अजीब शहर है जहां आप एक ही समय में एक निवासी और एक एलियन की तरह महसूस कर सकते हैं।”

88 घाटों को एक्सप्लोर करिए

अगर गंगा घाट पर आपको लोगों की दिनचर्या और उनके रहन-सहन से रूबरू होना है तो आपको गंगा किनारे बसे 88 घाटों को पैदल एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। सिर्फ घाटों पर टहलने मात्र से और लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ उनके विभिन्न तरह के व्यवहार और बोलने का ढंग आपको काफी मनोरंजन करेगा, जिससे आपको बनारस के बारे में और भी जानने को मिलेगा। साथ ही साथ यहां पर मणिकर्णिका नाम का घाट भी हैं जहां पर आप जिंदगी से मौत के सफर से रूबरू होंगे।

ताहिर शाह कहते हैं कि, “ज्ञानोदय, और उसके पहले आने वाली मृत्यु, वाराणसी का प्राथमिक व्यवसाय है।”

यह एहसास आपको काफी कुछ सिखलाएगा जो आपको बाकी जगह शायद ही देखने को मिले। तो कुल मिलाकर आपको यहां पर परम् रोमांच का अनुभव होने वाला है।

Diana L. Eck कहते हैं कि, “मेरी पहली बौद्धिक चुनौती भारत के इस अविश्वसनीय शहर बनारस (जिसे वाराणसी भी कहा जाता है) और हिंदुओं के लिए इसके अर्थ को समझने की कोशिश करना था। भारत में रहने के पहले वर्ष मैं यहीं पर था और मैं कई बार वापस आ चुका हूँ। यह मेरे लिए एक तरह का घर है।”

Dev diwali के दौरान यहां का रुख करिए

परम आनंद और रोमांच का एहसास दुगना करने के लिए वाराणसी में आयोजित होने वाले देव दीपावली का हिस्सा जरूर बनिए जो नवंबर के आखिरी सप्ताह के द्वारा मनाया जाता है। इस दिन वाराणसी के घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और इस दिन की छटा देखने लायक होती है, जहां तरह-तरह के आयोजन के साथ-साथ बेहतरीन कारीगरी भी देखने को मिलती है। पिछले ही साल 2022 में देव दीपावली के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी इस अलौकिक दृश्य का आनंद और रोमांच लेने के लिए यहां आए थे।

स्ट्रीट फूड के स्वाद का चस्का लें

रोमांच के लिहाज से वाराणसी भारत में एक लोकप्रिय जगह है जहां इसके पर्यटक स्थलों के अलावा बेहतरीन स्वाद वाले स्ट्रीट फूड भी दुनियाभर में फेमस है। यहां पर बहुत तरह के स्ट्रीट फूड आपको वाराणसी के हर एक गलियों में मिल जाएंगे, जिनके लाजवाब और दिलकश स्वाद के चर्चे आपको हर किसी से सुनने को मिल जाएगा। मैं यहां पर कुछ ऐसे ही फेमस स्ट्रीट फूड बताने जा रहा हूं जो यहां के लोगों के जबान पर कब्जा किए हुए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं: रसमलाई, चाट, पूरी सब्जी, मलइयो, लस्सी, टमाटर चाट, पान, डोसा, इडली, आलूचप, गाजर का हलवा, बाटी चोखा, दही बड़ा, ठंडाई, जलेबी इत्यादि। इनमें से ही कुछ फेमस फूड प्लेसेस इस प्रकार हैं: काशी चाट भंडार, राज बंधु, राम भंडार, ब्लू लस्सी शॉप, राजेंद्र चौरसिया पान, चाची की कचोरी, लक्ष्मी चाय टोस्ट इत्यादि।

राज दरी और देव दरी में मेज लें

तो यह थे वाराणसी के ऐसे स्थान जहां पर आपको तरह-तरह के रोमांच देखने को मिलेंगे, जो आपका तन-मन रोमांच से प्रफुल्लित कर देंगे। तो हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पर्यटन से जुड़े बाकी अनुभव को पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment

Chat on WhatsApp Call Us